WhatsApp ने एक माह में 16 लाख भारतीयों अकाउंट किए बैन

नई दिल्ली । इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने इस साल अप्रैल 2022 में करीब 16 लाख से ज्यादा अकाउंट को बैन कर दिया। वॉट्सऐप की तरफ से मंथली रिपोर्ट जारी की गई है, जिसके मुताबिक 1 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 के दौरान कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट पर कार्रवाई की गई है। जिन भारतीय अकाउंट पर कार्रवाई की गई है, उनकी पहचान +91 प्री-फिक्स के साथ की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल माह में कुल 844 रिपोर्ट की शिकायत मिली है। इसमें से करीब 123 शिकायतें के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वॉट्सऐप को अप्रैल माह में करीब 670 अकाउंट के बैन की शिकायत मिली है। इनमें से करीब 122 अकाउंट को बैन किया गया है।वॉट्सऐप की तरफ से जिन अकाउंट को बैन किया गयाय है, उसमें गैरकानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़े मामले शामिल हैं। साथ ही डराने-धमकाने, या परेशान करने और नफरत फैलाने वाले व्हाट्सऐप अकाउंट पर कार्रवाई की गई है।वॉट्सऐप यूजर्स को अलर्ट करती रही है कि फर्जी खबरें फैलाने और फेक अकाउंट बनाने से भी बचें। क्योंकि यूजर्स को गैरकानूनी, अश्लील, परेशान करने या घृणा वाले मैसेज भेजने से बचा जा सकता है।

Related Articles