हिमाचल : समर सीजन चरम पर; मनाली में 90 तो लाहुल में 100% होटल पैक

कुल्लू-मनाली सहित लाहुल घाटी में समर सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है। पर्यटन नगरी मनाली के होटलों में 90 जबकि लाहुल के होटलों में आक्यूपेंसी 100 प्रतिशत हो गई है। मनाली व आसपास के क्षेत्रों में होटलों, गेस्ट हाउस, होम स्टे व काटेजों की संख्या अधिक होने से पर्यटकों को कमरों के लिए फिलहाल भटकना नहीं पड़ रहा है, लेकिन लाहुल के कोकसर सिस्सू से लेकर केलंग, जिस्पा व सरचू तक पर्यटकों को कमरे नहीं मिल रहे हैं।हालांकि घाटी में 500 से अधिक टेंट की भी व्यवस्था की हुई है, लेकिन सभी एडवांस में बुक हैं। लाहुल घाटी के उदयपुर की ओर पर्यटकों का आवागमन कम है, लेकिन केलंग, गेमुर, जिस्पा, दारचा व सरचू में भारी संख्या में पर्यटक दस्तक दे रहे हैं। बारालाचा व रोहतांग दर्रे से भी बर्फ की सफेदी उडऩे लगी है तथा बर्फ अब नाममात्र ही रह है, लेकिन फिलहाल इन दिनों दोनों दर्रों में पर्यटकों को आसानी से बर्फ के दीदार हो रहे हैं।पर्यटन नगरी मनाली में रविवार को अन्य राज्यों से 2300 से अधिक जबकि हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों से लगभग 1000 वाहनों ने मनाली में दस्तक दी। अन्य राज्यों से सोमवार को आने वाले पर्यटक वाहनों में हल्की से कमी आई है, लेकिन मनाली सहित सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों से भरे हैं। पर्यटकों की आमद बढऩे से पर्यटन स्थलों में ट्रैफिक जाम भी लग रहा है। मनाली में सैलानियों को सबसे अधिक हिडिंबा, मनु मंदिर, सर्किट हाउस, वशिष्ठ, गुरुद्वारा रोड व अलेउ में ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles