NEW DELHI-आईजीआई हवाई अड्डा के टर्मिनल 1 की छत गिरने से छह लोग घायल

NEW DELHI-तेज हवाओं और बरसात के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के प्रस्थान गेट के बाहर ड्राॅपिंग एरिया में छत का एक हिस्सा आज सुबह ढह जाने से कम से कम 06 लोग घायल हो गए और काफी संख्या में वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।
नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू सुबह करीब 09 बजे टर्मिनल 1 पर घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटना एवं नुकसान की जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार सुबह मौसम खराब था। बरसात के साथ तेज़ हवा चल रही थी, तभी करीब छह बजे ड्राॅपिंग एरिया में छत को संभालने के लिए लगाया गया लोहे का एक विशाल खंभा एवं छत का कुछ हिस्सा, यात्रियों को छोड़ने आयीं कई गाड़ियों पर अचानक गिर गया जिससे कुछ टैक्सी चालक और अन्य लोग घायल हो गए।

Kanpur- योगी सरकार माटी कला उद्योग लगाने के लिए शिक्षित बेरोजगार युवाओं से मांगा ऑनलाइन आवेदन

घटना के बाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली हवाई अड्डा लिमिटेड ने टर्मिनल 1 पर उड़ानों को रद्द कर दिया। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों से बात की और एक्स पर सुबह 07 बजे अपनी पोस्ट में लिखा, “टी1 दिल्ली हवाई अड्डे पर छत गिरने की घटना की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं। प्रथम उत्तरदाता साइट पर काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइंस को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है।”

Dehradoon- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय विद्युतमंत्री मनोहर लाल से की भेंट

एयरलाइन ने कहा कि इस अनियोजित स्थिति के कारण पूरे नेटवर्क में परिचालन भी प्रभावित हुआ है। इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें। इंडिगो ने यात्री सूचना एवं सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0124 6173838 या 0124 4973838 भी जारी किये हैं।

Related Articles