हाईकोर्ट में 500 से ज्यादा सरकारी वकीलों की हुई नियुक्ति, नए अधिवक्ताओं को मिला मौका

लखनऊउत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद और उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में नए सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति (High Court appointed government lawyers) की है. शासकीय मामलों के निस्तारण को लेकर यह तैनाती हुई है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) की मंजूरी के बाद उच्च न्यायालय प्रयागराज और उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में सरकारी वकीलों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े अधिवक्ताओं को उच्च न्यायालय में सरकारी वकील के रूप में भी तैनाती प्रदान की गई है.

न्याय विभाग के विशेष सचिव निकुंज मित्तल की तरफ से नए अधिवक्ताओं की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था. पूर्व में उच्च न्यायालय में तैनात किए गए सरकारी वकीलों का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें हटा दिया गया है. शासन से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 900 से अधिक सरकारी वकीलों का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें हटाया गया है. उसके बाद 500 से अधिक नए सरकारी अधिवक्ताओं की तैनाती की गई है. आने वाले कुछ दिनों में और भी सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

 

Related Articles