बाबा साहेब के संविधान को नेताजी मुलायम सिंह यादव ने लागू किया : पूर्व मंत्री

बाराबंकी। जिले के सिरौली गौसपुर स्थित श्रीकोटवाधाम के कलकत्ते बाग में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वां जन्म जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने बाबा साहेब के मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित हो संघर्ष करो का बोध कराया और कहा कि विश्व विद्वान संविधान शिल्पी डा. भीमराव अम्बेडकर ने दबे कुचले दलित अगड़े-पिछड़े लोगों को अधिकार एवं सम्मान पाने का हथियार शिक्षा को बताया है जिसके प्राप्त होने के बाद सरस्वती जी आपके परिवार व समाज के हक को दिलाने को प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के संविधान को हमारे नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने लागू किया। सरकारी नौकरियों ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत मे आरक्षण लागू किया। सभी जातियों के लोग आज ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत ग्राम प्रधान बनकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के मिशन को आगे बढा रहें हैं। इस मौके पर रामगोपाल रावत पूर्व विधायक ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा इन्तिखाब आलम नोमानी, वी के सिंह, विनोद कुमार यादव, राम सुरेश, मोनू रावत, एडवोकेट अंकुर यादव संजय यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किए। यह कार्यक्रम सपा नेता उमेश कुमार रावत उर्फ सन्तोष रावत की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा, सुधांशू वर्मा, असीम श्रीवास्तव, इन्तिखाब आलम नोमानी, विजय कुमार यादव, एडवोकेट सदस्य जिला पंचायत पासी उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार रावत नन्हा, दिनेश रावत, अजय रावत, अनिल कुमार, विनय कुमार, राजवंशी जितिन, राजवंशी रामदीन रावत, राम सुरेश रावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles