छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने IED विस्फोट, 10 जवान शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) 10 जवान शहीद हो गए हैं। घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों के वाहन को निशाना बनाया गया। उनके द्वारा लगाए गए आईईडी से बड़ा धमाका हुआ और जवान शहीद शहीद हो गए।

जानकारी के मुताबिक अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। वहीं, अभियान के बाद वापसी के दौरान नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर जवानों के वाहन को निशाना बनाया। इस हमले में डीआरजी के 10 जवान और एक ड्राइवर के मौत की खबर है। वहीं, सूचना मिलने के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है।

नक्सली हमले को लेकर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने दुख प्रकट किया है। सीएम ने कहा, “यह बहुत दुखदायी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। यह लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में है। नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।” इस घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम बघेल से बातचीत कर राज्य सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Related Articles