मध्य-प्रदेश : दतिया में चलती बस में अचानक लगी आग, सूझबूझ से बची 25 यात्रियों की जान

भोपाल। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रविवार को एक चलती बस में अचानक आग लग गयी। लेकिन बस में सवार कम से कम 25 यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी। यह घटना दतिया और भिंड जिलों की सीमा पर टेड़ा गांव के पास एक निजी बस के साथ हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस ग्वालियर से भिंड जिले के आलमपुर जा रही थी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। अधिकारी ने बताया कि बस पूरी तरह से जल कर खाक हो गई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद चालक ने बस रोक ली और उसमें सवार 25 यात्री खिड़कियों से बाहर कूदकर बाल-बाल बच गए।

पुलिस निरीक्षक केदार सिंह यादव ने भिंड जिले के आलमपुर से फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हालांकि, यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। भिंड और दतिया जिलों से घटनास्थल पर भेजी गई दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।’’ यादव ने बताया कि घटनास्थल भिंड जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर दतिया जिले में है।

Related Articles