अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण और प्रबंधन की देखभाल के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने दिल्ली में मुलाकात की। वहीं मंदिर निर्माण हेतु कार्य शुरू हो गया है। इस बात की जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने ट्विटर के जरिए दी। ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर निर्माण के कार्य में 36 से 40 महीने का समय लगेगा।
ट्रस्ट ने ट्वीट कर कहा, ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण हेतु कार्य प्रारंभ हो गया है। सीबीआरआई रुड़की और आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर निर्माणकर्ता कंपनी एल एंड टी के अभियंता भूमि की मृदा के परीक्षण के कार्य में लगे हुए है। मंदिर निर्माण के कार्य में लगभग 36-40 महीने का समय लगने का अनुमान है।’
ट्रस्ट ने आगे कहा, ‘श्री रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण भारत की प्राचीन निर्माण पद्धति से किया जा रहा है ताकि वह सहस्त्रों वर्षों तक न केवल खड़ा रहे, अपितु भूकंप, झंझावात अथवा अन्य किसी प्रकार की आपदा में भी उसे किसी प्रकार की क्षति न हो। मंदिर के निर्माण में लोहे का प्रयोग नही किया जाएगा।’
वहीं राम मंदिर निर्माण को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, ‘हम सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, रुड़की और आईआईटी चेन्नई की मदद ले रहे हैं। एक मीटर व्यास वाले 1200 खंभों को 30-35 मीटर की गहराई से मजबूत नींव के लिए लाए जाएंगे।’