लखनऊ। त्योहारों में यात्रियों को ट्रेन सफर में परेशानी न उठानी पड़े, इसलिए रेलवे प्रशासन ने कई जोड़ी ट्रेनों के फेरों में बढ़ोत्तरी का निर्णय किया है। खासतौर पर मुंबई रूट पर यात्री की भीड़ सबसे ज्यादा है। इसे देखते हुए रेलवे ने मुंबई रूट पर चल रहीं 18 त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे 31 मार्च तक बढ़ा दिए हैं। लखनऊ, गोरखपुर से कानपुर होकर मुंबई आने जाने वाली सभी ट्रेनें मुंबई के लिए चलाई जा रही हैं। इन सभी ट्रेनों के फेरे 31 अक्टूबर तक समाप्त हो रहे थे। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के फेरे पांच माह के लिए बढ़ाए गए हैं।
इन ट्रेनों के फेरों में की गई बढ़ोत्तरी
ट्रेन संख्या 01116 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दो अप्रैल तक।
ट्रेन संख्या 02135 पुणे-मडुआडीह साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक सोमवार 28 मार्च तक।
ट्रेन संख्या 02165 एलटीटी-गोरखपुर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को 31 मार्च तक।
ट्रेन संख्या 02166 गोरखपुर-एलटीटी मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को एक अप्रैल तक।
ट्रेन संख्या 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 29 मार्च तक।
ट्रेन संख्या 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 31 मार्च तक।
ट्रेन संख्या 02099 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 29 मार्च तक।
ट्रेन संख्या 02100 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक बुधवार 30 मार्च तक।
ट्रेन संख्या 02107 एलटीटी-लखनऊ जंक्शन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को 30 मार्च तक।
ट्रेन संख्या 02108 लखनऊ-एलटीटी मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 31 मार्च तक।
ट्रेन संख्या 01079 एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 31 मार्च तक।
ट्रेन संख्या 01080 गोरखपुर-एलटीटी साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दो अप्रैल तक।
ट्रेन संख्या 02101 एलटीटी-शालीमार सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को 29 मार्च तक।
ट्रेन संख्या 02102 शालीमार-एलटीटी सोमवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को 31 मार्च तक।
ट्रेन संख्या 01115 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 31 मार्च तक ।
ट्रेन संख्या 02136 मड़ुआडीह-पुणे साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक बुधवार 30 मार्च तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक बुधवार 31 मार्च तक।
ट्रेन संख्या 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार एक अप्रैल तक।