यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापत‍ि के मुंबई का मकान अब प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर, जब्त किए जाने की तैयारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने काली कमाई से मुंबई में तीन आलीशान मकान भी खरीदे थे। प्रवर्तन निदेशालय इन संपत्तियों की पड़ताल कर रहा है और जल्द उन्हें जब्त किया जा सकता है। ईडी आय से अधिक संपत्ति के मामले में बीते दिनों पूर्व मंत्री गायत्री व उसके कुनबे की 36.94 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुका है। साथ ही ईडी खनन घोटाले में भी पूर्व मंत्री गायत्री व अन्य आरोपितों के विरुद्ध अपनी जांच के कदम बढ़ा रहा है।

ईडी ने गायत्री के विरुद्ध बीते दिनों मनी लांड्रि‍ंग के मामले में विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था। गायत्री व उसके परिवार की जो संपत्तियां जब्त की गई थीं, उनमें 57 बैंक खाते भी शामिल थे। जांच में सामने आया था कि पूर्व मंत्री गायत्री ने अवैध खनन की काली कमाई का निवेश उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में स्थित संपत्तियों में किया है। इसी कड़ी में मुंबई में भी गायत्री की तीन संपत्तियां सामने आई हैं। सूत्रों का कहना है कि ईडी की एक टीम मुंबई में उन संपत्तियों की पड़ताल कर रही है। जबकि पूर्व में गायत्री व उसके कुनबे की 60 चल-अचल संपत्तियां सामने आई थीं, जिन्हें ईडी जब्त कर चुकी है।

Related Articles