आज डिफेंस कॉरिडोर की बैठक
लखनऊ । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की बैठक में शामिल होंगे। इसमें रक्षा उपकरण का उत्पादन करने वाली देश की दिग्गज कंपनियों के विशेषज्ञ भी रहेंगे। राजनाथ सिंह लखनऊ में तीन दिनी प्रवास के दौरान विभिन्न सामाजिक तथा राजनीतिक गतिविधियों में शिरकत करेंगे।