मुंबई ! सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन की शुरुआत शेयर बाजार के निराशाजनक रही है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज 277.34 या 0.46% की गिरावट के साथ 60,045.03 अंकों पर खुला। वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी निफ्टी 38.55 अंकों की गिरावट के साथ आज सुबह 17,960.65 अंकों पर खुला।सेंसेक्स में आज सुबह 30 शेयरों में 24 लाल निशान का नीचे करोबार कर रहे थे। ओपनिंग के वक्त कोटक बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 0.82% की गिरावट देखी गई।
रिलायंस के शेयर 0.76%, एक्सिस बैंक के शेयर 0.74% की गिरावट के साथ खुले। वहीं, दूसरी तरफ एशियन पेंट्स के शेयर में सबसे अधिक 0.63%, सन फार्मा के शेयरों में 0.34% की तेजी देखी गई। निफ्टी में भी आज सुबह एशियन पेंट्स का शेयर टाॅप गेनर था। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में नुकसान से मंगलवार को सेंसेक्स 396 अंक की डुबकी लगा गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 396.34 अंक या 0.65 प्रतिशत के नुकसान से 60,322.37 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110.25 अंक या 0.61 प्रतिशत के नुकसान से 18,000 अंक से नीचे 17,999.20 अंक पर बंद हुआ।