काबुल ! अफगानिस्तान में रहने वाले लोगों के लिए चुनौतियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस देश में भूखमरी झेल रहे हैं। अफगानिस्तान में पहले से ही सूखे और थमी हुई अर्थव्यवस्था ने यहां लोगों को परेशान कर रखा है और अब यह रिपोर्ट अपने आप में बेहद चौंकाने वाली है।
द वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सूखे और खराब अर्थव्यवस्था की मार अफगानी परिवारों पर बुरी तरह से पड़ी है।कम से कम 2 करोड़ 40 लाख लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान में इस डब्ल्यूएफपी के प्रवक्ता वहीदुल्लाह अमानी ने कहा कि डब्ल्यूएफपी इन सभी लोगों तक भोजन पहुंचाने की कोशिश कर रही है जिसका असर साल 2022 से नजर आने की उम्मीद है। प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान में हालात बेहद खराब हैं। डब्ल्यूएफपी के अधिकारियों ने कहा कि उनका कार्यालय अफगानिस्तान के 24 मिलियन लोगों को मानवीय मदद पहुंचाने की कोशिश में है।तालिबान और अफगान सरकार के बीच चले युद्ध के दौरान जो परिवार विस्थापित हुए उन्होंने भी इस बात की शिकायत दर्ज की है कि उनकी आधारभूत सुविधाएं भी अब पूरी नहीं हो पा रही हैं। यह लोग काबुल के एक कैंप में ठहरे हुए हैं। छह बच्चों की मां गुल उजर टेंट में रहती हैं उनका कहना है कि वो अपने बच्चों को भोजन उपलब्ध करा पाने में सक्षम नहीं हैं।