शोपियां मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियोें के बीच मुठभेड़ अब समाप्त हो गई है। सुरक्षाबलों ने चौगाम इलाके में छिपे लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि उन्हें मारने से पहले सुरक्षाबलों ने आत्मसमर्पण करने के कई बार मौके दिए परंतु आतंकियों ने हथियार डालने से इंकार करते हुए गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा। वहीं पिछले चौबीस घंटों में दक्षिण कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तड़के ही उन्हें चौगाम इलाके में कुछ आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के तुरंत बाद ही एसओजी के जवान सेना की 44 आरआर बटालियन के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। वहीं इलाके में छिपे आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।गोलीबारी का सहारा लेते हुए आतंकियों ने फरार होने की कोशिश भी की परंतु सुरक्षाबलों ने पहले ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी थी। जवाबी कार्रवाई से पहले सुरक्षाबलों ने कई बार दोनों आतंकियों को हथियार डालने के लिए कहा परंतु हर अपील पर उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। सुरक्षाबलों ने आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के बाद बड़े हथियारों का इस्तेमाल करते हुए दोनों आतंकियों को वहीं ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान जाहिर नहीं की गई है परंतु दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन से संबंधित बताए जाते हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं।

Related Articles