कांग्रेस शासित राज्यों में परिवारों का विकास हो रहा है

मंडी। काशी के बाद छोटी काशी में बाबा भूतनाथ, महामृत्‍युंजय जी का आशीर्वाद लेने का मौका मिला। प्रदेश के सभी देवी देवताओं को नमन किया। मंडयाली में भाषण शुरू किया। हिमाचल से भावनात्‍मक रिश्‍ता रहा है। पीएम मोदी ने मंडी की सेपु बड़ी, बदाणा को याद किया। पीएम ने कहा मंच से कहा जब भी मंडी आता हूं तो मंडयाली धाम का ख्‍याल आ ही जाता है। पीएम मोदी ने कहा देश में दो माडल काम कर रहे हैं। एक सबका साथ, दूसरा खुद के परिवार का विकास।कांग्रेस शासित राज्यों में परिवारों का विकास हो रहा है। पंडित वहां भी वैक्सीन का हाल जान लें। देश में दो विचार धारा चल रहीं, एक विलंब व दूसरी विकास की। विलंब विचारधारा वालों ने हिमाचल को लंबा इंतजार करवाया चाहे अटल टनल हो या रेणुका बांध। मनाली चंडीगढ़ फोरलेन के काम को तेजी दी। डबल इंजन की सरकार से बहनों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया। शौचालय व रसोई गैस व पानी की बेहतर सुविधा मिली।कोविड वैक्सीन देने में बाजी मारी, हिमाचल की सरकार स्वार्थ से नहीं सेवा की भावना से काम कर रही है। दूरदराज के क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाई। सरकार बेटियों को बेटों के सामान अधिकार देने पर काम कर रही है। हमने तय किया है बेटियों की शादी की उम्र भी बेटों के समान होगी। शादी की उम्र बढ़ने से बेटियों को पढ़ने का मौका मिलेगा। सोमवार से 15 से 18 साल के युवाओं को वैक्सीन, फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्‍टर डोज दी जाएगी। हिमाचल इसमें भी बाजी मारेगा।

Related Articles