अखिलेश भाई कभी-कभी यात्रा में निकलते हैं, फिर क्वारंटाइन हो जाते हैं : जेपी नड्डा

हापुड़ । भारतीय जनता पार्टी की बिजनौर से रवाना होने वाली जनविश्वास यात्रा मंगलवार को हापुड़ पहुंची। हापुड़ के गढमुक्तेश्वर में इसका स्वागत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। नड्डा ने इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित किया और उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी थी।भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने पहले 15 वर्ष तक सत्ता में रही पार्टियों ने सिर्फ अपने विकास पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में लम्बे समय तक रही समाजवादी पार्टी का इतिहास ही निराला है। हर जिले में इनके एक-दो बाहुबली हैं। इसके साथ ही दंगे और भ्रष्टाचार इनके राज में चरम पर रहा। भाजपा सरकार में आज पूरा उत्तर प्रदेश दंगा रहित है। उन्होंने कहा कि हमारे अखिलेश भाई कभी-कभी यात्रा में निकलते हैं, फिर क्वारंटाइन हो जाते हैं। अखिलेश जी की यह जो यात्रा होती है, वो होती है ‘झांसा की यात्रा’।नड्डा ने कहा कि आपको मालूम होगा कि अखिलेश के एक मंत्री अभी भी जेल में हैं। खनन माफिया, यह तो खनन माफिया के नाम से जाने जाते थे। खुद बाहर और दूसरे जेल में, इनके मंत्री जेल में हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं आज रुपये किसी और के पकड़े जा रहे हैं और तबियत किसी और की खराब हो रही है। उनका था गुंडाराज, माफियाराज और हमारा है समता राज, हमारा है सर्वांगीण विकास राज। जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे यहां देश में बहुत किसान नेता हुए। पहले किसानों के लिए सालाना बजट मात्र 23 हजार करोड़ रुपये होता था, लेकिन मोदी जी किसान के लिए एक लाख 23 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया। उन्होंने कहा कि यह हापुड़ और यहां का गांव नूरपुर जो स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी का जन्मस्थान है, ऐसी पवित्र भूमि को मैं नमन करता हूं और हम सब लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं।

Related Articles