वैष्णो देवी के लिए अब सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग

जम्मू। मंदिर परिसर में भगदड़ के चलते 12 श्रद्धालुओं की मौत के बाद वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब श्रद्धालु यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग ही करा सकेंगे। ऑफलाइन बुकिंग की व्यवस्था खत्म की जा रही है। अभी 13 किलोमीटर की ट्रैकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में बुकिंग करा सकते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोग कटरा पहुंचने पर ऑफलाइन स्लिप ही लेते थे। औसतन हर दिन 28,000 लोग कटरा पहुंचकर ही बुकिंग कराते थे। महज 2,000 लोग ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करते थे। उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई श्राइन बोर्ड की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसने अपने सीईओ रमेश कुमार से कहा है कि कुछ जरूरी कदम तत्काल उठाए जाने की जरूरत है।

Related Articles