800 अंक से ज्‍यादा नीचे आया सेंसेक्स

नई दिल्‍ली। शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 60,223 अंक के पिछले बंद स्‍तर से नीचे 59,731 पर खुला। इसके बाद इसमें गिरावट बढ़ गई और खबर लिखे जाने तक यह 861 अंक नीचे कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 भी 241 अंक नीचे 17683 अंक पर कारोबार कर रहा था।इससे पहले बुधवार को शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही थी और बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को 367 अंक मजबूत होकर 60,000 अंक के स्तर को फिर हासिल कर लिया। बैंक और वित्तीय शेयरों में तेजी ने आईटी शेयरों में मुनाफावसूली के प्रभाव को सीमित किया। कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जारी रहने से तेजी को समर्थन मिला।बाजार में शुरुआत में उतार-चढ़ा रहा। हालांकि, बाद में इसमें तेजी आयी और अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 367.22 अंक यानी 0.61 प्रतिशत मजबूत होकर 60,223.15 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, सूचकांक 17 नवंबर, 2021 को 60,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,925.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 5.09 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में बजाज फिनसर्व रही। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो, पावरग्रिड और डॉ. रेड्डीज शामिल हैं। इनमें 2.87 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 लाभ में रहे।

Related Articles