तीन विधानसभा सीट प्रतापगढ़ जिले की अति संवेदनशील घोषित

प्रयागराज । यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रतापगढ़ जिले को पांचवें चरण में रखा गया है। सकुशल चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले को 217 सेक्टर और 31 जोन में बांटा गया है। कुल 1671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में रामपुर खास, कुंडा और पट्टी विधानसभा क्षेत्र बेहद संवेदनशील घोषित किया गया है। यहां अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 80 वर्ष से ऊपर वाले मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नितिन बंसल ने बताया कि जिले में कुल 24 लाख 48 हजार 274 मतदाता हैं। इनमें से 37 हजार 330 ऐसे वृद्ध मतदाता, जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है, उनके केंद्र तक नहीं जा पाने की स्थिति में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।प्रतापगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में से तीन विधानसभा रामपुर खास, कुंडा और पट्टी विधानसभा क्षेत्र को सबसे संवेदनशील बताया। बोले कि इन तीनों क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि आठ फरवरी, नाम वापसी 11 फरवरी सुनिश्चित की गई है। वहीं मतदान 27 फरवरी को होगा और मतगणना 10 मार्च को की जाएगी।

Related Articles