सरकार बनने पर कराएंगे जातिगत जनगणना : अखिलेश यादव

लखनऊ । प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दारा सिंह चौहान के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिछड़ों को गोलबंद करने के लिए बड़ा एलान किया। समाजवादी पार्टी कार्यालय में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी काफी तंज कसा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधान सभा चुनाव से पहले पिछड़ी जातियों को गोलबंद करने के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी सरकार बनते ही तीन महीने में जातिगत जनगणना करवाएंगे। जातिगत जनगणना के आधार पर जिसकी जितनी संख्या होगी उसकी उतनी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली वालों ने पहले ही उनकी गोरखपुर विदाई कर दी है। जिन मुख्यमंत्री को अपनी मनपसंद सीट न मिली हो। जिनके लिए अयोध्या के साधु संतों ने कहा हो कि यहां नहीं आना वरना घर भेज देंगे, उन्हें पार्टी ने पहले ही घर भेज दिया।इन्होंने प्रदेश में सिर्फ नकारात्मक व समाज को तोडऩे की राजनीति की है, हम लोग सकारात्मक और विकास की राजनीति करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे सर्वे में कुछ भी दिखा सकती है लेकिन सच्चाई हम जानते हैं और जमीन पर ये कूटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है, इनके पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है। कहा कि सीएम को किसी से लगाव नहीं है, उन्हें पेड़, पौधे,नदियों, पशु-पक्षियों आदि किसी से लगाव नहीं है।

Related Articles