हरी मिर्च खाने से बढ़ती है इम्युनिटी, इसके पौष्टिक तत्व खूबसूरती निखारने में हैं कारगर

हरी मिर्च का उपयोग हम सभी भोजन को स्वादिष्ट और तीखा बनाने के के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरी मिर्च में औषधीय गुण भी होते हैं. हरी मिर्च के औषधीय गुणों के कारण बढ़ती है. आज के महामारी के दौर में अपनी खूबसूरती के साथ सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है ऐसे में जानें हरी मिर्च खाने के किस तरह के कमाल के फायदे मिलते हैं। और हरी मिर्च कितनी मात्रा में खाना सही है। वर्तमान समय को देखा जाए तो हर किसी को शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि यह महामारी का समय है। ऐसे में हर मर्ज की एक दवा के रूप में हरी मिर्च का सेवन किया जा सकता है। हरी मिर्च खाने के अनेक फायदे हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा हीर मिर्च खाना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. एक्सपर्ट के अनुसार वैसे तो ज्यादातर लोगों को हरी मिर्च खाने से कोई नुकसान नहीं होता है. फिर भी जिन्हें बर्निंग सेंसेशन की समस्या है, उन्हें मिर्च कम खानी चाहिए. डाइटीशियन के अनुसार सामान्य व्यक्ति को दिनभर में 3-4 हरी मिर्च ही खानी चाहिए. इससे ज्यादा हरी मिर्च खाने से सेहत को नुकसान हो सकता है।

Related Articles