अपने पिता स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल जी के अधूरे कामों को पूरा करने आया हूं : सुशांत गोयल

गाजियाबाद, लायक हुसैन। गाजियाबाद की शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने आज हमारे गाजियाबाद से संवाददाता लायक हुसैन से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल जी ने जो अपनी छवि आमजन मानस में बनाई और मुझे भी मेरे पिता जी ने इसी पथ पर चलने की सुझाई, आपको बता दें कि सुशांत गोयल को अपने पिता स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल जी से जो संस्कार मिले उसी हाव-भाव में वह जनता के बीच जाने का कार्य करते आए और आमजन मानस के लिए वह अपने पिता स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल जी को ना भुलाने का कार्य करते आए, और आज उसी का नतीजा यह है कि गाजियाबाद शहर विधानसभा की जनता सबसे अधिक सुशांत गोयल को पसंद कर रही है यहां तक कि व्यापारी वर्ग भी यही चाहता है कि सुशांत गोयल इस बार हमारे विधायक बनें चूंकि इनके पिता सुरेन्द्र प्रकाश गोयल ने मेयर, से लेकर सांसद तक रहते हुए शहर गाजियाबाद के किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं किया उनके पास कोई भी हो खास हो आम हो अगर किसी भी कार्य के प्रति गया है तो वह खाली हाथ बापिस नहीं आया, यह बातें हमसे शेयर करते हुए गाजियाबाद शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल ने कहा कि जनता का भरपूर आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता उन्हें निराश नहीं करेगी,चूंकि जनता के चेहरे पर संतुष्टि का भाव लाना मेरा उद्देश्य है, क्यूंकि मैं नेता बनने नहीं आपका भाई आपका बेटा आपका हमदर्द बनने आया हूं उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी ने जो संस्कार दिये हैं वह उसी के आधार पर कार्य कर रहे हैं और जनता के बीच वह जब जाते हैं तो जनता उनके पिता जी स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल जी के बारे में जरूर बात करती है और लोग मुझसे कहते हैं कि अपने पिता जी के अधूरे कामों को पूरा करना बेटा चूंकि लोगों को इस बात का विश्वास है कि उनका बेटा इन सभी कामों को पूरा जरूर करेगा, उन्होंने कहा कि सभी का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। और हर खासो आम मेरे लिए आगे खड़ा है और यही मैंने प्रण लिया है कि मैं नेता नहीं आपका बेटा आपका भाई बनकर आपके काम करा सकूं।

Related Articles