अधूरा नहीं, अब पूरा सिरमौर चाहिए : जयराम ठाकुर

पांवटा साहिब। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले काम करके दिखाया है, अब वह वोट मांगने आएंगे। जयराम ठाकुर पांवटा साहिब में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने जिला सिरमौर को विकास के क्षेत्र में प्रथम पंक्ति में खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब सिरमौर के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी करें। सीएम ने कहा कि उन्हें 2022 के विधानसभा चुनावों में आधा अधूरा सिरमौर नहीं, बल्कि पूरा सिरमौर चाहिए। उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के स्वागत और आभार कार्यक्रम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरा धन्यवाद करने के लिए वह एक बार फिर शिलाई आएंगे। मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब के प्रस्तावित दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि पांवटा साहिब का कार्यक्रम कोरोना के चलते कई बार स्थगित हो चुका है, लेकिन जल्द ही वह पांवटा साहिब में कार्यक्रम निश्चित करेंगे। इससे पूर्व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सिरमौर को विकास की गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि शिलाई जैसे पिछड़े विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री ने पहली पंक्ति में ला खड़ा किया है। यही कारण है कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो एसडीएम, दो बीडीओ कार्यालय खोले गए हैं। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पांवटा साहिब आने के लिए निमंत्रण भी दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में सिरमौर की पांचों सीटें जीतकर उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष और शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने इस मौके पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जो शिलाई के लिए किया है, उसके लिए शिलाई की जनता उनकी तहेदिल से आभारी है। पूर्व विधायक ने कहा कि आने वाले चुनावों में शिलाई की जनता सीट जिता कर मुख्यमंत्री का वास्तविक आभार प्रकट करेगी। इस मौके पर नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, निर्मल कौर,ओपी कटारिया, डीसी सिरमौर आरके गौतम, एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर, अरविंद गुप्ता, सूरत सिंह चौहान, शिवानी वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता विकास के झूठे आंकड़े पेश कर जनता का बेवकूफ बनाते रहे हैं। उन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए झूठ का इस्तेमाल किया, जबकि उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल में जनता को राहत देने के लिए अहम कदम उठाए हंैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की जनता को 60 यूनिट फ्री बिजली देने का साहस कोई सरकार यदि कर पाई है, तो वह उनकी सरकार है।  हमीरपुर के लिए बार-बार टलते दौरों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का एक बार हमीरपुर के लिए कार्यक्रम बना है। उनके कार्यक्रम का जिला प्रशासन की ओर से ऑफिशियली शेड्यूल तो अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी नेताओं से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री बुधवार दो फरवरी को हमीरपुर आएंगे। यहां सुबह पौने 11 बजे एनआईटी के हेलिपैड में उतरने के बाद वह सीधे सर्किट हाउस आएंगे। वह यहां वर्चुअल माध्यम से होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अव्यवस्था विषय पर होने वाले संबोधन को सुनेंगे और उसके बाद मंडल मिलन कार्यक्रम के तहत बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री हमीरपुर, सुजानपुर और नादौन मंडल भाजपा के साथ बैठकें करेंगे और पार्टी की ग्राउंड फीडबैक लेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि वह जोलसप्पड़ में बन रहे मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने भी जाएंगे। दो फरवरी को उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाउस हमीरपुर में ही होगा और तीन फरवरी को सुबह वह हेलिकॉप्टर से धर्मशाला के लिए रवाना होंगे। भाजपा नेताओं में सीएम के दौरे के बीच फिर से फुसफुसाहट शुरू हो गई है कि भोरंज के अलावा बड़सर का दौरा एक बार फिर सीएम ने स्किप कर दिया। बताते चलें कि पिछले माह सीएम का जो कार्यक्रम हमीरपुर के लिए बना था, उसमें बड़सर का दौरा भी प्रस्तावित था।
एनएच-707 के काम को रफ्तार देने के निर्देश
पांवटा साहिब- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 के पांवटा साहिब-गुम्मा-फेडिज अनुभाग के कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के पावंटा साहिब विश्राम गृह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला सिरमौर में जारी विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अवगत करवाया गया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 का निर्माण कार्य चार पैकेज में विभाजित किया गया है और पैकेज चार के अंतर्गत श्री क्यारी से गुम्मा भाग का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। यह भी बताया गया कि लगभग दस करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित की जा चुकी है और शेष राशि का वितरण भी शीघ्र ही कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आईआईएम धौलाकुंआ के कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को इसके कुछ भाग का कार्य इसी वर्ष अगस्त माह तक पूर्ण कर इसे हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। जिला में नए प्रापण केंद्रों की स्थापना के मामले पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने किसानों की सुविधा के लिए कृषि उपज विपणन समिति और हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से गेंहू और धान का प्रापण प्रारंभ करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।

Related Articles