गाजियाबाद। लायक हुसैन । प्रताप विहार की कांशीराम कालोनी में 2 घरों में लगी भीषण आग दो परिवार मकान संख्या 9/ 59 में जन्नत खातून अपने परिवार के साथ रहती हैं और 9/ 63 कांता देवी अपने परिवार के साथ रहती हैं और यह दोनों ही महिलाएं गरीबी के कारण घरों में झाड़ू बरतन धोकर अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं इनमें कांता देवी की खून पसीने की कमाई जिसमें दस हजार रूपए घर में जोड़-तोड़ कर रखे हुए थे वह आग की भेंट चढ़ गए इसी के साथ काफी काग़ज़ात भी जलकर राख हो गए, हालांकि किसी के घर में ना होने से कोई हताहत नहीं है, परंतु घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं जन्नत खातून ने बताया कि एक लाख रुपये की एफ डी पोस्ट ऑफिस से वह लेकर 2 फरवरी को लाईं थीं और सात हजार रूपए विधवा पेंशन के सात हजार रूपए घर में रखे हुए थे वह भी जलकर राख हो गए। आपको बता दें कि इस समय चुनाव का माहौल है और ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में काॅलोनियों में वोट मांगने का कार्य कर रहे हैं इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी पिंटू सिंह जोकि गाजियाबाद विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया तो वह मौके पर पहुंचे और दोनों ही परिवारों को दो-दो हजार रुपये दिए और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा और मदद करवाने का आश्वासन दिया। इसी के साथ अब लगातार नेताओं का तांता लगा है लेकिन मदद के लिए भाजपा सरकार के मंत्री अतुल गर्ग जोकि वह भी चुनाव फाइट कर रहे हैं और उन्होंने भी अपने कार्यकर्ताओं को भेज कर जायजा लिया और 25000/ हजार रूपए की आर्थिक सहायता के लिए भी कहा वहीं वार्ड 51, के भाजपा पार्षद संतराम यादव भी मौके पर पहुंचे और 25000/ हजार रूपए की आर्थिक सहायता की बात कही,