गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम और डी-कंपनी के खिलाफ दर्ज किया केस

नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम एवं अन्य के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को दाऊद इब्राहिम के खिलाफ गहन छानबीन शुरू करने को मंजूरी दी है। एनआईए के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी आइएएनएस को बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के नामों का उल्लेख है। रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद इब्राहिम काफी समय से देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने का काम कर रहा था। जांच एजेंसी के मुताबिक आरोपियों ने हवाला चैनलों के जरिए उन तत्‍वों को आर्थिक मदद पहुंचाई जो देश में अशांति फैलाने के लिए काम कर रहे हैं।केंद्रीय एजेंसियां दाऊद इब्राहिम और उसकी डी-कंपनी की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं। एजेंसिंयों ने अपनी छानबीन में पाया गया है कि हाल के दिनों में दाऊद के गुर्गों ने देशभर में दंगों जैसी स्थितियां पैदा करने के लिए लोगों को अपनी गैंग में शामिल किया है। दाऊद इब्राहिम के गुर्गे और उनकी पूरी टीम लगातार देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच तनाव और दरार पैदा करने की कोशिशें कर रहे हैं।एनआईए के अधिकारिक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी आइएएनएस को बताया कि पहले भी देशभर में कई राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम (Dwaood Ibrahim) का हाथ होने के बारे में हमारे अधिकारियों से जानकारियां साझा की गई थीं। इनमें बताया गया था कि अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम (Dwaood Ibrahim) देश में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए लोगों की भर्तियां कर रहा है। साथ ही देश में दंगा जैसी स्थितियां पैदा करने में राष्‍ट्रविरोधी तत्‍वों की मदद कर रहा है।

Related Articles