लखनऊ । होली पर अपने घरों को आने वाले वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों को अब तेजस एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस का ही सहारा है। लखनऊ मेल सहित कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट हो गयी है। अब एक महीने पहले गोमती एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस का रिजर्वेशन खुलेगा। होली पर दिल्ली से 15 मार्च से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में बहुत भीड़ है। लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में चार महीने पहले एडवांस रिजर्वेशन पीरिएड (एआरपी) की बुकिंग शुरू होते ही वेटिंग लिस्ट आ गई थी।नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली लखनऊ मेल की स्लीपर क्लास में 15 मार्च को 42 वेटिंग, 16 को 99 और 17 मार्च को 66 वेटिंग लिस्ट चल रही है। एसी थर्ड इकोनोमी में 16 मार्च को 11 वेटिंग लिस्ट है जबकि 17 मार्च को 15 आरएसी चल रही है। एसी थर्ड में भी 16 मार्च को 10 वेटिंग लिस्ट और 17 मार्च को आरएसी 21 हो गयी है। एसी सेकेंड में 16 मार्च को पांच वेटिंग और 17 को पांच आरएसी है। श्रमजीवी एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में 15 मार्च को 76 वेटिंग लिस्ट, 16 को 96 और 17 मार्च को 64 वेटिंग लिस्ट है। एसी एक्सप्रेस में 16 मार्च को 16 वेटिंग एसी थर्ड में है। हालांकि 15 मार्च को 248 और 17 मार्च को 189 सीटें खाली हैं। एसी सेकेंड में चार वेटिंग 16 मार्च को है। इसी तरह 15 मार्च को 97 और 17 मार्च को 81 सीटें उपलब्ध हैं। गोरखधाम एक्सप्रेस की एसी सेकेंड और एसी थर्ड में 15 से 17 मार्च तक वेटिंग लिस्ट चल रही है। स्लीपर क्लास में भी 103 तक वेटिंग है। प्रीमियम ट्रेनों में सीटें उपलब्धः होली पर नई दिल्ली से आने वाली गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में एसी थर्ड और शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में अब भी सीटें उपलब्ध हैं।दक्षिण भारत की ट्रेनों में वेटिंगः दक्षिण भारत से आने वाली यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस, मुंबई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट हो गयी है। रेलवे होली पर कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। इससे वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों को राहत मिलेगी।