हिमाचल सरकार ने हेलिकाप्‍टर सेवा के लिए स्‍काई वन कंपनी का कांट्रेक्‍ट किया रद

शिमला । हिमाचल प्रदेश सरकार को हेलिकाप्‍टर सेवाएं सही तरीके से उपलब्ध नहीं करवा पाने के कारण स्‍काई वन कंपनी का कांट्रेक्‍ट रद कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा पिछले तीन महीनों से देखने में आ रहा था कि स्‍काई वन कंपनी का हेलिकाप्टर खराब रहता था। उन्होंने कहा कंपनी के कांट्रेक्‍ट को रद कर दिया गया है। नए हेलिकाप्‍टर के लिए सरकार व्यवस्था कर रही है। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक मोहनलाल द्वारा पूछे गए सवाल के संबंध में उन्होंने कहा कि यदि डोडराक्वार क्षेत्र में लोगों के लिए हेलिकाप्टर की जरूरत रहेगी तो सरकार इस संबंध में व्यवस्था करेगी। लेकिन फिलहाल सरकार के पास कोई बड़ा हेलिकाप्‍टर उपलब्ध नहीं है।सरकार ने स्‍काई वन कंपनी का यह 22 सीटर हेलिकाप्‍टर तीन महीने पहले ही खरीदा था। सरकार को इसका पांच लाख रुपये प्रति घंटा उड़ान खर्च वहन करना पड़ रहा था। लेकिन यह हेलिकाप्‍टर अधिकतर समय खराब ही रहता था। इस कारण सरकार ने कंपनी का कांट्रेक्‍ट रद कर दिया है।

Related Articles