बाबा जी का बुलडोजर गर्जना शुरू, इसकी बानगी गाजियाबाद के वसुंधरा में देखने को मिली

गाजियाबाद। लायक हुसैन। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले ही बाबा जी की बुलडोजर वाली कहानी शुरू, आपको बताते चलें कि जिला गाजियाबाद की साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र के वसुंधरा स्थित इसकी बानगी गुरुवार को उस समय देखने को मिली जब वसुंधरा में नगर निगम की करीब 10 हज़ार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध रूप से बनाये गये एक बैंकट हॉल को जमींदोज कर दिया गया, इसी के साथ बैंकट हॉल संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए इस जमीन को नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया। जमींदोज किए गए बैंकट हॉल वाली जमीन की बाजार में कीमत लगभग 85 करोड़ रूपए आंकी जा रही है। वहीं वसुंधरा इलाके के गांव प्रह्लादगढ़ी के रहने वाले मुकेश शर्मा ने बताया कि सन 1996 में कृषि के लिए दस हजार वर्ग मीटर जमीन नगर निगम से 5 वर्ष के लिए लीज पर ली गई थी। उसके बाद यहां इसे बैंकट हॉल में बदलकर किराए पर दे दिया गया था, वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि वसुंधरा जोन के साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम की यह दस हजार वर्गमीटर जमीन करीब 25 वर्ष पहले पचपन हजार रूपए प्रति वर्ष की दर से 5 वर्षों के लिए लीज पर ली गई थी। नगर आयुक्त ने कहा कि जिन लोगों ने इस जमीन को लीज पर लिया था, उस पर महक बैंकट हॉल के नाम से एक बैंकट हॉल बनाया गया और 25 वर्ष में केवल एक वर्ष का ही लीज शुल्क जमा कराया गया। यहां पर सबसे अहम बात यह भी है कि नगर निगम के अधिकारी भी बदलते रहे तो जाहिर तौर पर यह मामला पूरी तरह दब गया। लेकिन अब इसकी गहन जांच शुरू की गई तो पता चला कि यह जमीन नगर निगम की है। नगर आयुक्त ने बताया कि इस जमीन को खाली कराने के लिए कई बार नोटिस भी जारी किए गए। लेकिन आरोपियों ने यह जमीन खाली करने के बजाए कहा कि इसका वह संपत्ति कर नगर निगम को जमा करते हैं। इसलिए यह भूमि अब उसकी है। लेकिन अब नगर निगम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की संचालक के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने यहां पर बना बैंकट हाल पूरी तरह से जमींदोज कर दिया है और दस हजार वर्ग मीटर जमीन जिसकी कीमत लगभग 85 करोड़ है उसे नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया है। देर रात तक नगर निगम की टीम बैंकट हॉल को ध्वस्त करने में लगी रही। वहीं दूसरी ओर देखें तो नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक अभी तीन और बैंकट हॉल ऐसे हैं। जो नगर निगम की जमीन पर बने हुए हैं। वह भी नगर निगम के अधिकारियों के निशाने पर हैं। अब उन बैंकट हाॅल पर भी जल्द ही बाबा जी का बुलडोजर घूमने के लिए इंतजार कर रहा है, उधर बैंकट हाॅल संचालकों की सांसें अटक गई हैं चूंकि बहुत मोटी मलाई खाई, लेकिन अब क्या होगा, खैर जो भी हो बाबा जी जो कहते हैं वह पूरा जरूर करते हैं और यह बात सबसे अधिक महत्व रखती है।

Related Articles