सोनिया और राहुल गांधी की स्थिति चोर की दाढ़ी में तिनके जैसी :उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद

लखनऊ । प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के बार-बार नोटिस देने के बावजूद भ्रष्‍टाचार के इतने गंभीर मामले में अपना पक्ष रखने की बजाए कांग्रेस की ओर से इसे राजनीतिक रूप से तूल दिया जा रहा है। देश प्रदेश की जनता उनसे पूछना चाहती है क‍ि ये जो र‍िटेल कंपनी के नाम सोनि‍या गांधी और राहुल गांधी के पास 76 प्रत‍िशत का शेयर है। इस मामले में ईडी पूछताछ करना चाहती है। अगर वो दोषी नहीं है तो फि‍र ईडी के सामने जाने से क्‍यों डर रहे हैं। ड‍िप्‍टी सीएम ने कहा क‍ि देश की जनता ने भ्रष्‍टाचार मुक्‍त भारत के ल‍िए भाजपा को अपना समर्थन द‍िया। 2014 में नरेन्‍द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्‍होंने कहा था न मैं खाऊंगा और न खाने दूंगा। ज‍िन भ्रष्‍टाचार‍ियों ने अपनी त‍िजोरी क‍िसानों, गरीबो से लूट कर भर रखा है उन्‍हें भी देश के लोगों के ल‍िए खोल द‍िया जाएगा। आज देश के अंदर कई भ्रष्‍टाचारों का खुलासा हाे रहा है। कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है। वो अगर दोषी नहीं हैं तो उन्‍हें ईडी के सामने जाकर अपना पक्ष रखना चाह‍िए। हर व्‍यक्‍त‍ि को जांच एजेंस‍ियों के पास जाने का अध‍िकार है।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लगता है कि देश की जो जांच एजेंसियां है वो गांधी और नेहरू खानदान को छोड़कर बाकी सबके ल‍िए हैं तो ऐसा नहीं है। आज वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे। केशव प्रसाद ने कहा क‍ि कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और वर्तमान अध्‍यक्ष का चर‍ित्र ठीक ऐसा है जैसे चोर की दाढ़ी में तिनका हो। केशव मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। चोरी और सीनाजोरी नहीं चलेगी।

Related Articles