नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और अन्य कई राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। एक इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने कहा कि पुलवामा हमले के दौरान सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय से विमान मांगे थे, जो नहीं दिए गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब बताया कि यह हमारी गलती से हुआ तो उन्होंने कहा कि तुम चुप रहो।
इंटरव्यू सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि सीआरपीएफ ने जवानों को लाने-ले जाने के लिए एयरक्राफ्ट मांगा था, क्योंकि इतना बड़ा काफिला कभी रोड से नहीं जाता। जब गृह मंत्रालय से पूछा गया कि उन्होंने देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर मुझसे पूछते तो मैं एयरक्राफ्ट देता उनको, कैसे भी देता। सिर्फ पांच एयरक्राफ्ट की जरूरत थी। उनको एयरक्राफ्ट नहीं दिया गया। मैंने ये बात प्रधानमंत्री को बताई कि ये हमारी गलती से हुआ है। अगर हम एयरक्राफ्ट दे देते तो ये नहीं होता। उन्होंने मुझे कहा कि तुम अभी चुप रहो।
भ्रष्टाचार को लेकर मलिक ने कहा कि वह सेफली कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री जी को भ्रष्टाचार से कोई बहुत नफरत नहीं है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के बारे में उनकी वो ओपिनियन नहीं है जो सारी दुनिया की है। वह जब भी उनसे मिले, ही इज वेरी इलइन्फॉर्म्ड परसन, उनको कोई जानकारी नहीं है। मस्त हैं अपने में.. टू हेल विद इट.. जो हो रहा है।