बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश को लग सकता है बड़ा झटका, श्याम रजक छोड़ सकते हैं JDU

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को बड़ा झटका लगा सकता है। जेडीयू के कद्दावर नेता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक 1-2 दिनों में बड़ा ऐलान कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से श्याम रजक पार्टी में अपनी अवहेलना से परेशान थे।
जानकारी के श्याम रजक को कल शाम से समझाया जा रहा था। लेकिन वह अपने निर्णय पर अड़े हुए हैं और 1-2 दिनों में पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे जेडीयू के लिए बहुत बड़ा झटका है। सूत्रों के अनुसार श्याम रजक जदयू छोड़ने के बाद फिर से अपने पुराने घर यानी राजद में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि श्याम रजक एक समय में लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में गिने जाते थे और वह रबड़ी देवी सरकार में मंत्री भी थे। 2009 में राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर श्याम रजक जेडीयू में शामिल हुए थे। जेडीयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े और मंत्री बने। फिलहाल, अब कहा जा रहा है कि बिहार में अहम दलित चेहरे के रूप में जाने जाने वाले श्याम रजक फिर राष्ट्रीय जनता दल में वापसी कर रहे हैं।

Related Articles