Budget 2024-25- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 22 जुलाई को पेश कर सकती हैं बजट

Budget 2024-25- संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो सकता है। इसके 9 अगस्त तक चलने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 3.0 सरकार का पहला वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट 22 जुलाई को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर सकती हैं।

Also Read-CM YOGI-त्योहारों के मद्देनजर हर वक्त एक्टिव मोड में रहे शासन-प्रशासन : मुख्यमंत्री योगी

यह जानकारी सूत्रों ने दी। सीतारमण इस बार संसद में लगातार सातवां बजट और लगातार छठा पूर्ण बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही वो पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का लगातार छह बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी, 2024 को लोकसभा में चालू वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया था।

Related Articles