हाथरस कांड की जांच कर रही एसआईटी में सदस्य चंद्र प्रकाश की पत्नी ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी ने शनिवार को आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  जानकारी मिली है कि सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में डीआईजी की 36 वर्षीय पत्नी पुष्पा प्रकाश ने सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास फांसी लगा ली। आननफानन कुछ लोगों की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुष्पा प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। न ही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 
आपको बता दें कि डीआईजी उन्नाव में तैनात हैं। इसके अलावा हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके की युवती की सामूहिक दुष्कर्म और मौत मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी में चंद्र प्रकाश बतौर सदस्य हैं। 
सीबीआई के बाद अब एसटीएफ की टीम ने भी हाथरस में डेरा डाल दिया है। इस मामले में चंदपा थाने में दर्ज दो मुकदमों की विवेचना एसटीएफ द्वारा की जाएगी। अभी तक दोनों मुकदमों की विवेचना अभी क्राइम ब्रांच कर रही थी। 
 
एसटीएफ ने चंदपा थाने में जाकर इन मुकदमों से संबंधित पत्रावलियां देखीं थीं और अधिकारियों से मुलाकात की थी। वहीं एसटीएफ की टीम सीओ सादाबाद के दफ्तर भी गई थी। एसटीएफ जल्द ही इस मामले में आरोपी मथुरा में बंद पीएफआई के चार सदस्यों से पूछताछ करने के लिए मथुरा जेल जा सकती है। 

Related Articles