दूसरे से शादी करने से नाराज प्रेमी आरक्षक ने महिला होमगार्ड पर किया एसिड अटैक

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र में शहर के जेल तिराहे के पास 8 अगस्त की रात को जेल से ड्यूटी से वापस पैदल लौट रही महिला होमगार्ड पर एसिड अटैक कर दिया गया. आरोप लग रहे हैं कि उझानी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल कुमित ने महिला होमगार्ड पर एसिड अटैक कर दिया. इससे महिला आरक्षी रूप से झुलस गई. पुलिस ने पहले महिला होमगार्ड को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद जिला अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया. इस मामले में महिला होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने कांस्टेबल कुमित और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 326-बी में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महिला होमगार्ड ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि करीब तीन साल पूर्व उसके कांस्टेबल से प्रेम संबंध थे. इस बीच आरक्षक ने उससे करीब 3 लाख रुपयो ले लिए थे. अप्रैल 2021 में महिला होमगार्ड की शादी हो गई. इसके बाद आरक्षक उसे तंग करने लगा. इस मामले में जब महिला होमगार्ड ने एडीजी से शिकायत की थी तो आरक्षक शिकायत को वापस लेने की धमकी देने लगा था. इसकी को लेकर आरक्षक ने महिला होमगार्ड पर एसिड अटैक किया.

मामले की जांच कर रही पुलिस
इस संबंध में इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और सिपाई की लोकेशन भी निकलवाई गई. जिस बाइक से दरोगा सिपाही अपने साथी के साथ आया है उस बाइक की भी तलाश की जा रही है और अज्ञात जो व्यक्ति बाइक चला रहा है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. महिला होमगार्ड आरक्षी का मेडिकल भी करा दिया गया है. उसी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की मामले में जांच जारी है.

Related Articles