बाराबंकी। बाराबकी जिले के ज़ैदपुर क्षेत्र में बुधवार को एक 35 वर्षीय विक्षिप्त महिला का शव हरख चौराहे के पास स्थित मार्किट के बाहर टीन के नीचे पाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रख दिया है। अब तीन दिन तक शव के पहचान के लिए पुलिस प्रयास करेगी। जिसके लिए पुलिस और मीडिया सेल द्वारा शव के पहचान के लिए प्रचार प्रसार भी किया जएगा। अगर तीन दिनों तक कोई शिनाख्त नही हो पाती है फिर शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया जएगा।
ज़ैदपुर पुलिस को बुधवार को दिन में सूचना मिली की एक महिला का शव हरख चौराहा के पास स्थित संतोष कुमार की मार्किट के बाहर टीन के नीचे पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि यह महिला विक्षिप्त होने के करण क्षेत्र में भीख मांगा करती थी। पुलिस ने शव को पंचनामा कराया है। पुलिस ने शव को पहचान कराने के लिए तीन दिनों के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया है। अगर तीन दिनों तक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाती है तो शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जएगा।
महिला के परिजनों का पता लगाने के ज़ैदपुर पुलिस के पुलिस मीडिया सेल की टीम द्वारा प्रचार प्रसार किया जएगा। इस संबंध में एसएसआई मदानपाल ने बताया कि एक महिला का शव हरख चौराहे के मिला था। शव की पहचान के लिए तीन दिनों तक पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया। 3 दिनों तक महिला के परिजनों का पता लगाया जा रहा है ।अगर पता नहीं लग पाया तो महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।