ऑल टाइम हाई पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, जानिए देश के खजाने में जमा हुए कितने डॉलर

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 अगस्त, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में 88.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 621.464 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक, 30 जुलाई, 2021 को खत्म हुए इससे पिछले सप्ताह में 9.427 अरब डॉलर बढ़कर 620.576 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. 23 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर रह गया था. इससे पहले 16 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 83.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 612.73 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.

1.508 अरब डॉलर बढ़ी एफसीए
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़े के मुताबिक, रिपोर्टिंग वीक में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि की वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) में हुई बढ़ोतरी है जो समग्र भंडार का प्रमुख घटक है. इस दौरान एफसीए 1.508 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 577.732 अरब डॉलर हो गया. डॉलर के लिहाज से बतायी जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

गोल्ड रिजर्व में 58.8 करोड़ डॉलर की गिरावट
आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार 58.8 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 37.057 अरब डॉलर हो गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास मौजूद एसडीआर यानी विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) 10 लाख डॉलर घटकर 1.551 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने बताया कि रिपोर्टिंग वीक के दौरान आईएमएफ के पास मौजूद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.1 करोड़ डॉलर से घटकर 5.125 अरब डॉलर हो गया.

Related Articles