नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को बरी कर दिया है. अंग्रेजी अखबार द हिन्दू के अनुसार फैसला सुनाए जाने के बाद शशि थरूर ने कहा कहा कि बहुत आभार योर ऑनर. प्रताड़ना के साढ़े सात साल हो गए हैं. मैं इस फैसला की सराहना करता हूं.
सुनंदा पुष्कर दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में 17 जनवरी20134 की रात को मृत पाई गई थीं. पुष्कर की मौत के बाद उनके पति शशि थरूर पर उनका मानसिक उत्पीड़न करने और हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शशि थरूर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार का नाम भी सामने आया था.
दिल्ली पुलिस ने जिन धाराओं में कांग्रेस नेता शशि थरूर को आरोपी बनाया था, उनमें दोषी पाए जाने की स्थिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री को 3 से 10 साल तक की कैद की सजा हो सकती थी. बता दें कि इस मामले में थरूर मुख्य आरोपी थे. उन पर पत्नी सुनंदा पुष्कर को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.