कुशीनगर। जिला मुख्यालय के समीप स्थित गीता इंटरनेशनल स्कूल के एमडी का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। तीन दिन पूर्व धरना दे रहे छात्रों और नेताओं को पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने के बाद गुरुवार को सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। पूर्व मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हिम्मत हो तो लाठी चला के दिखाओ सरकार को गिरा देगें।
ज्ञात हो कि बीते दिनों गीता स्कूल के एमडी ओपी गुप्ता अपने महिला कर्मचारी को सैलरी मांगने पर अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग करते हुए घर आकर दुष्कर्म करने की धमकी दी गई। इस मामलें में कुबेरस्थान थाने में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया हैं। आरोपी एमडी के गिरफ्तारी की मांग उठ रही हैं। इस अवसर पर सपा नेता राजेश प्रताप राव बंटी राव, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुहम्मद इलियास अंसारी, जिला महासचिव शुकरुल्लाह अंसारी, बादल, पूर्व सांसद बालेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे।