अवैध फीस वसूली को लेकर छात्रों ने कुलपति कार्यालय का किया घेराव

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्त्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में छात्रसंघ बहाली के आंदोलन का 463 वां दिन भी जारी रहा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रह रहे छात्रों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अवैध अवैध फीस वसूली व जबरन रिजल्ट रोके जाने को लेकर कुलपति का किया गया

छात्रों ने कहा कि जब कोरोना वैश्विक महामारी में विश्वविद्यालय बंद था छात्रावास बंद था छात्र अपने अपने घरों पे रह रहे थे तो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जबरन अवैध फीस वसूली करना व उनके रिजल्ट रोके रखना यह उनकी मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
एक तरफ छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाएं लगातार हो रही हैं, आगे की कक्षाओं में दाखिले को लेकर इनकी मार्कशीट व डिग्री को रोके रखना। छात्रों का दाखिला फंसा हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों के भविष्य पर कुठाराघात करने का प्रयास कर रही है। यदि जल्द से जल्द छात्रों की मार्कशीट व डिग्री जारी नहीं की गई तो इसके लिए उग्र आंदोलन होगा और उसका जिम्मेदार स्वयं इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन होगा। इस मौके पर छात्र नेता अतेंद्र सिंह,हरेंद्र यादव मसूद अंसारी, नवनीत यादव, शिव शंकर सरोज, मंजीत पटेल, आदर्श भदौरिया, सुधीर यादव, अविनाश वत्स, धनंजय कुशवाहा, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles