कोरोना के 287 दिन बाद सबसे कम मामले, 24 घंटे में 197 मरीजों की मौत

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में 287 दिन बाद कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 8865 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,44,56,401 हो गए हैं, जबकि देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,30,793 रह गए हैं जो पिछले 525 दिन में सबसे कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 197 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,63,852 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामलों पिछले 39 दिनों से 20,000 से कम है और अब लगातार 142 दिनों से मामले 50,000 से कम आ रहे हैं

Related Articles