बेरोजगार चाचा को जमीन देने पर बीएसएफ जवान ने अपने माता-पिता को गोली मारी

मध्यप्रदेश: रीवा में जमीन विवाद को लेकर बीएसएफ के जवान ने अपने ही माता-पिता को गोली मार दी। जवान इस बात से नाराज था कि पिता ने अपने छोटे बेरोजगार भाई को जमीन दे दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला रीवा के पंडरिया गांव का है। 30 वर्षीय विशेष पांडे 10 दिन पहले दिवाली पर छुट्टी लेकर घर आया था। विशेष के पिता अंबिका पांडे ने अपने छोटे भाई को बंटवारे में ज्यादा जमीन दे दी थी। बेटे ने इसका विरोध किया।

तब पिता ने उससे कहा कि चाचा जीवनभर बेरोजगार रहा है। दो डेसिमल जमीन पर विवाद मत करो। इसे लेकर दोनों में विवाद था। इसी दौरान वह अपने कमरे से अपनी लाइसेंसी बंदूक ले आया। छीनाछपटी में पिता अंबिका पांडे, उम्र 52 वर्ष, को गोली लग गई। मां शीला पांडे, उम्र 48 वर्ष, बीचबचाव करने आई तो विशेष ने उसे भी गोली मार दी। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को शाम 6 से 7 बजे के बीच यह विवाद हुआ। इस दौरान विशेष ने तीन बार फायर किए। पिता के पैर में दो गोली और मां के हाथ में एक गोली लगी है। विशेष के पिता भी सेना में थे। हवलदार पद से रिटायर हुए थे। लौर थाना प्रभारी मनोज गौतम ने बताया कि विशेष पांडे फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है।

Related Articles