जम्मू-कश्मीर: हैदरपोरा मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने गुरुवार को हैदरपोरा में हुए एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैदरपोरा एनकाउंटर की एडीएम रैंक के अधिकारी को मजिस्ट्रियल जांच करेंगे। एलजी मनोज सिन्हा ने का कहा है कि समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट सौंपते ही उचित कार्रवाई की जाएगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते सोमवार को श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी उसका सहयोगी और दो नागरिक मारे गए थे। एनकाउंटर में मारे गए दो नागरिकों के नाम अल्ताफ अहमद भट और मुदासिर गुल था। अल्ताफ अहमद भट उस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का मालिक था जहां एनकाउंट हुआ था। जबकि मुदासिर गुल उस इमारत में के किरायेदारों में से एक था। अल्ताफ अहमद भट और मुदासिर गुल दोनों के परिवारों ने दावा किया कि दोनों बेकसूर थे, और वे उनके शव उन्हें सौंपे जानें की मांग कर रहे। इसके लिए दोनों के परिजनों ने धरना भी दिया। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि मुदासिर गुल आतंकियों का एक एक्टिव सहयोगी था और अल्ताफ के स्वामित्व वाले कैम्‍पस में कॉल सेंटर चला रहा था। वहीं कशीमर आईजीपी विजय कुमार ने बीते मंगलवार कहा था कि अल्ताफ भट आतंकियों के साथ क्रॉस फायरिंग में मारा गया। अल्ताफ भट की गिनती आतंकवादियों के खेमे में होगी। परिवार के द्वारा दोनों को निर्दोष बताए जाने के बाद एलजी ने हैदरपोरा मुठभेड़ की मजिस्‍ट्रेट जांच करने का आदेश दिया है।

Related Articles