रिटायरमेंट के बाद 1.50 लाख रुपए तक के मासिक पेंशन का होगा इंतजाम

मुंबई। रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए अलग-अलग तरह के कई विकल्प मौजूद हैं। इसमें भी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एक बेहतर विकल्प है। इस स्कीम में आप 10 हजार रुपए की बचत कर 1.50 लाख रुपए तक के मासिक पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। मान लीजिए कि आपकी उम्र 26 साल है। इस उम्र में आपको एनपीएस स्कीम में 10 हजार रुपए मासिक निवेश करना होगा। इसके बाद कम से कम 40 फीसदी एन्युटी खरीदना अनिवार्य है।

FILE PHOTO: A cashier displays the new 2000 Indian rupee banknotes inside a bank in Jammu, November 15, 2016. REUTERS/Mukesh Gupta

मासिक निवेश पर औसतन 12 फीसदी की ब्याज मिल जाती है। आपको यहां बता दें कि एन्युटी पर 8 फीसदी की ब्याज दर मान ली जाती है। कुल निवेश 40 लाख 80 हजार रुपए हो जाएगा। इस निवेश पर आप मासिक पेंशन करीब 1 लाख 50 रुपए मिल जाती है। एनपीएस टियर-1 के अकाउंट होल्डर की गैरमौजूदगी में नॉमिनी को निवेश की 100 फीसदी रकम मिल जाएगी। 34 साल तक 10 हजार रुपए के निवेश के हिसाब से देखें तो नॉमिनी को 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिल जाएगी।

Related Articles