नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी थकने का नाम ही नहीं ले रही। तीसरे वीकेंड में भी फिल्म ने रफ्तार जारी रखी और लगभग 12 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया। अगर तीसरे वीकेंड में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखें तो एक बात साफ नजर आती है कि नई रिलीज बंटी और बबली 2 से सूर्यवंशी को कोई खतरा नहीं लगता। बंटी और बबली 2 ओपनिंग वीकेंड होने के बावजूद लगभग 8 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी। आइए, आपको विस्तार से दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े बताते हैं। 5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सूर्यवंशी 19 नवम्बर को तीसरे हफ्ते में दाखिल हो गयी। तीसरे वीकेंड में फिल्म ने शुक्रवार को 3.26 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। शनिवार को फिल्म ने 3.77 करोड़ और रविवार को 5.33 करोड़ जमा किये, जिसे मिलाकर फिल्म का 17 दिनों का नेट कलेक्शन 178.60 करोड़ हो चुका है। फिल्म अब 200 करोड़ के पड़ाव से 21.40 करोड़ ही दूर है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते तक 166.23 करोड़ का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था, जबकि पहले हफ्ते में 120.67 करोड़ जमा किये थे। सूर्यवंशी को 26.29 करोड़ की ओपनिंग मिली थी, जबकि ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 77.08 करोड़ बटोरे थे।