सड़कों का गड्ढा मुक्त अभियान विफल, भ्रष्ट ठेकेदार, अधिकारी कामचोर, शासन अनजान

लखनऊ, अमित त्रिपाठी । उत्तर प्रदेश में गड्डा वाली सड़कों की मरम्मत और गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आदेशों पर समय से पूरा करने के कई बार आदेश दिए गए पर भ्रष्टाचारी ठेकेदारों और प्रशासनिक अधिकारिओ के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागों को गांव और शहर दोनों जगह की सड़कों को गुड्ढा मुक्त करने के लिए तीन महीने का समय दिया है।

प्रदेश में सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढा मुक्ति अभियान को 15 सितम्बर, 2021 से शुरु किया गया और दिए गए समय के ख़त्म हो जाने के बाद भी लखनऊ की कई कोलोनी और मुख़्य सड़कें अभी तक अपनी बारी का इंतजार कर रही है वहीं आम आदमी का गड्डा युक्त सड़को पर चलना दूभर हो गया है, आये दिन जनता गड्डा युक्त सड़कों पर चोटिल हो रहे है ।

 

मैं बात कर रहा हूँ लखनऊ की पाश कॉलोनी आशियाना, एल डी ए कॉलोनी सेक्टर एच की जहा सड़कें पूरी तरह के ख़राब है जिनपर चलना बेहद जोखिम भरा है। एल डी ए कॉलोनी सेक्टर एच हो या आशियाना कोलोनी की। जहा आये दिन दो पहिया वाहन , कार इन गड्डा युक्त सड़कों फस जाती है वही गाड़ियां भी खराब हो रही है पिछले दिनों सीएम ने कहा कि सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढा मुक्ति अभियान में मानक के अनुसार गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इनसे सम्बन्धित कार्यों में किसी भी प्रकार की शिकायत या गुणवत्ता में कमी नहीं मिलनी चाहिए।

 

ऐसा होने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरम्मत, गड्ढा मुक्ति तथा सड़क निर्माण कार्यों के भुगतान की कार्यवाही में विलम्ब भी नहीं किया जायेगा। सड़कों के निर्माण में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यदायी संस्था व ठेकेदार समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से कार्यों को पूरा करें। वहीं उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या ने भी कए बार आदेश दिया की सड़कों को गड्ढा मुक्ति का काम समय से पुर किया जाये. परन्तु समय सीमा गुजने के बाद भी लखनऊ के कई इलाकों में अभी तक काम ही नहीं किया गया और किया गया भी तो सिर्फ नाम मात्र के लिए जहा गड्डों में बजरी दाल क्र ऊपर से सीमेंट का बुरादा डाला गया जो और भी सड़कों पर फैल कर राह गिरो के लिए मुशीबत का सबब बन गया है।

Related Articles