प्रयागराज में कांग्रेस जिला प्रवक्‍ता बनने के लिए हुई परीक्षा में पूछे गए 14 प्रश्‍न, इंटरव्‍यू में चार सवाल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनाव से ठीक पहले संगठन में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में जुटी है। पार्टी को अब प्रदेश के सभी 75 जिलों में पार्टी प्रवक्ता की तलाश चल रही है। इसके लिए बाकायदा परीक्षा कराई जा रही है। प्रयागराज में भी परीक्षा संपन्‍न हुई। इसके बाद जिला प्रवक्ता बनने के लिए आवेदकों के इंटरव्यू भी लिए जा रहे हैं। इसके बाद मेरिट तय की जाएगी। इसी मेरिट के आधार पर पार्टी सभी जिलों में प्रवक्ता का चयन करेगी।कांग्रेस पार्टी हाई कमान के निर्देश पर प्रयागराज में जीरोरोड स्थित पार्टी कार्यालय में परीक्षा हुई। इस परीक्षा में कुल 14 सवाल पूछे गए। प्रवक्ता बनने के लिए 25 लोगों ने आवेदन किया। इनमें कांग्रेसी और गैर कांग्रेसी दोनों शामिल थे। इसके बाद इंटरव्यू में सिर्फ चार सवाल पूछे गए। फिलहाल वर्तमान में पार्टी प्रवक्ता का जिम्मा कांग्रेस नेता हसीब अहमद के पास है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सियासी जमीन बंजर हो चुकी है। हालात तो यह बन चुके हैं कि प्रत्याशी बुरी तरह हार का सामना पिछले चुनावों में कर चुके हैं। ऐसे में अब यह कवायद की जा रही है कि बंजर हो चुकी सियासी जमीन को हर स्तर से उर्वर बनाया जाए ताकि 2022 में बड़े बदलाव देखने को मिले। पार्टी सूत्रों की मानें तो परीक्षा में कई रोचक सवाल भी पूछे गए। इसमें तमाम सवाल तो पार्टी से जुड़े थे। जबकि तमाम सवाल राजनीतिक गलियारों से जुड़े थे और कुछ सवाल विपक्ष पर चुटकी लेने वाले थे। जिला प्रवक्ता पद के एक आवेदक ने बताया कि लिखित परीक्षा में पूछा गया था कि विपक्ष के किस नेता ने 15 लाख देने का जुमला जनता के बीच किया था?

Related Articles