इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में आमरण अनशन पर बैठे 24 छात्रों की तबीयत बिगड़ी

प्रयागराज। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के हास्टल में रहने वाले छात्रों पर लगाए गए अर्थदंड के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे 23 छात्रों की हालत अब तक बिगड़ गई। बाद में एक और छात्र की तबीयत खराब हो गई। सभी को तेज बहादुर सप्रु चिकित्सालय (बेली) में भर्ती कराया गया। इसके बावजूद अब तक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अफसर छात्रों से वार्ता करने नहीं पहुंचे। इससे छात्रों में काफी नाराजगी है। अब छात्र कुलपति का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है अब आरपार की लड़ाई होगी। उल्‍लेखनीय है कि इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के विभिन्‍न हास्‍टलों में रहने वाले छात्रों पर विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने सख्‍ती की थी। हास्‍टल के छात्रों पर अर्थदंड लगाया गया था। इसके विरोध में पिछले दिनों से विश्‍वविद्यालय के छात्र आमनरण अनशन कर रहे थे। आमरण अनशन आज शुक्रवार को भी जारी था।हालांकि इस संबंध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि वह छात्रों से अर्थदंड नहीं वसूल रहा है। छात्रों से कोरोना काल के दौरान उपभोग शुल्क ही वसूला जा रहा है। उधर छात्रों के गुस्‍सा को देखकर काफी संख्‍या में विश्‍वविद्यालय परिसर में कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पुलिस छात्रों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। छात्रों के आंदोलन की भनक भी पुलिस को लगी है।

Related Articles