इलेक्ट्रिक बसों को 25 दिसंबर पर चलाने की तैयारी

प्रयागराज। शहरवासियों को इलेक्ट्रिक बस से सफर करने के लिए अभी दो दिन और इंतजार करना होगा। सुशासन दिवस (25 दिसंबर) पर इलेक्ट्रिक बस चलाए जाने की तैयारी है। बुधवार तक शहर में 25 इलेक्ट्रिक बसें आ चुकी है, इनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आरटीओ कार्रवाई पूरी होने के साथ यह यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी। इलेक्ट्रिक बसों का रूट ट्रायल और चार्जिंग ट्रायल हो चुका है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी आधी-अधूरी तैयारियों को पूरा करने के लिए तेजी से जुटे हैं। शहर में इलेक्ट्रिक बस सेवा संचालन के लिए 18 दिसंबर तिथि तय की गई थी, लेकिन तैयारियां पूरी न होने और उद्घाटन किसके द्वारा होगा यह तय न हो पाने के कारण तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था। नैनी में बने बस डिपो में चार्जिंग प्वाइंट, प्लेटफार्म व बिजली कनेक्शन लग चुका है। एक हिस्से में तकनीकी काम व बसों का रजिस्ट्रेशन बाकी था, जिसे पूरा किया जा रहा है। इस कारण पूर्व निर्धारित तिथि पर बसों का उद्घाटन नहीं हुआ था।परिवहन निगम को 50 बसें संचालन के लिए मिलनी हैं, जिसमें से 25 अब तक आ चुकी हैं। शुरूआत में इन्हीं पांच बसों का ही संचालन होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज टीकेएस बिसेन ने बताया कि अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 25 हो गई है। आरटीओ रजिस्ट्रेशन अभी सभी बसों का नहीं हो सका है, उसे पूरा कराया जा रहा है। जल्द ही यात्री इलेक्ट्रिक बस से सफर कर सकेंगे।

Related Articles