विधानसभा चुनावों से पहले होगा यूपी -उत्तराखण्ड के बदमाशों की सूची का आदान-प्रदान

बाजपुर। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए अंतरराज्यीय बार्डर मीटिंग में रणनीति बनाई गई। इस दौरान उत्तर-प्रदेश व उत्तराखंड के इनामी एवं फरार चल रहे बदमाशों की सूची आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया गया। साथ ही चोर रास्तों पर भी बैरियर लगाकर पुलिस और पीएसी तैनात करने पर जोर दिया गया। सहकारी चीनी मिल अतिथिगृह में स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही उत्तर-प्रदेश के सीमावर्ती जनपद रामपुर के स्वार, टांडा तहसील क्षेत्र के अधिकारियों के साथ अंतरराज्यीय बार्डर मीटिंग आयोजित की गई। कहा गया कि दोनों की राज्यों की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की ऐसी सूचनाएं जिनसे दोनों राज्यों में प्रभाव पड़ता हो साझा करेंगे और कोई भी जरूरी बात एक-दूसरे से छुपानी नहीं है।

Related Articles