दो अंतर्जनपदीय मारफीन तस्कर 940 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

बाराबंकी। रामनगर थाना पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय मारफीन तस्करों को 940 ग्राम स्मैक के साथ मे मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर गिरफ्तार करने का दावा किया है।सोमवार को एएसपी उत्तरी पूर्णेदु सिंह ने तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए जानकारी साझा की है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के जैदपुर थानाक्षेत्र के टिकरा मुर्तजा गांव के दो निवासियो से स्मैक लेकर बहराइच जिले रिसिया थानाक्षेत्र शमशाद पुत्र कामिस अली व इसी थानाक्षेत्र के इस्लामुद्दीन पुत्र अब्दुल मजीद बीती रविवार को रामनगर थानाक्षेत्र के त्रिलोकपुर रानी बाजार मार्ग पर दबोच लिया।इनकी जामा तलाशी में पुलिस ने इनके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद रामनगर पुलिस ने इनसे घण्टो तक पूंछताछ की जिसमे इन लोगों जैदपुर के टिकरा मुर्तज़ा निवासी अनस पुत्र सुब्बुर व परवेज़ उर्फ पऊये पुत्र इरफ़ान का नाम बताया और कहा कि इन्ही लोगों से मारफीन लेकर हम लोग बहराइच,गोण्डा,बलरामपुर एवं पड़ोसी देश नेपाल में भी सप्लाई करते हैं।जबकि शमसाद पूर्व में भी बहराइच से तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।वहीं जैदपुर के टिकरा मुर्तजा निवासी दोनो युवको को पुलिस ने वांछित कर दिया है।

Related Articles